सादात : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी दो नई सड़कों का सांसद व विधायक ने किया लोकार्पण





सादात। सांसद अफजाल अंसारी और जखनियां विधायक बेदी राम ने बुधवार को क्षेत्र की दो नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण करके इसे जनता को समर्पित किया। सबसे पहले उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सादात से प्यारेपुर होते हुए मिर्जापुर गांव को जोडऩे वाली 13.8 किमी की सड़क का लोकार्पण किया। इसके पश्चात कनेरी से गौरा गांव तक नवनिर्मित सड़क को लोकार्पित किया। 3 बैच - 2 के तहत 2021- 22 में चयनित सादात से मिर्जापुर की सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू गाजीपुर द्वारा कराया गया है। सांसद ने सड़क को विकास का पैमाना बताते हुए कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण से जनता को सहूलियत मिलेगी। इससे सफर सुहाना और समय की भी बचत होगी। इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव धर्मदेव यादव, सपा के जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव राजू, विमल सोनकर, धर्मेन्द्र यादव, मारकंडेय यादव, गामा राम, बलराम पटेल, शमीम अंसारी, गांधी यादव आदि रहे। अध्यक्षता किशोर यादव व संचालन रमेश यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : औड़िहार जंक्शन के वाशिंग पिट में डीएमयू ट्रेन में मिली अज्ञात अधेड़ की खून से लथपथ लाश, मचा हड़कम्प
गाजीपुर : बाइकों की चोरी करने वाला शातिर बदमाश अवैध तमंचे संग गिरफ्तार >>