सैदपुर : औड़िहार जंक्शन के वाशिंग पिट में डीएमयू ट्रेन में मिली अज्ञात अधेड़ की खून से लथपथ लाश, मचा हड़कम्प
सैदपुर। औड़िहार जंक्शन पर बने वाशिंग पिट में खड़ी एक डीएमयू ट्रेन में अज्ञात अधेड़ की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आरपीएफ जवानों ने शव को सीएचसी पहुंचाया, जहां मौत की पुष्टि के बाद शव को मर्चरी में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। औड़िहार जंक्शन पर वाशिंग पिट बनाया गया है, जहां एमईएमयू व डीएमयू ट्रेनों के परिचालन के बाद उसमें सफाई की जाती है। मंगलवार की रात में उक्त डीएमयू ट्रेन यात्रियों को छोड़ने के बाद वाशिंग पिट में आकर खड़ी हो गयी थी। बुधवार को सुबह करीब 8 बजे जब उसकी सफाई की जा रही थी तो उसमें एक करीब 50 वर्ष के अज्ञात अधेड़ की लाश मिली। मृतक ने सफेद कुर्ता व पायजामा के साथ भूरे रंग का हाफ जैकेट पहन रखा था और सफेद दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़ी हुई थी। उसके पायजामे के पीछे शौच की जगह पर पूरा हिस्सा खून से लथपथ था। जिससे एकबारगी आशंका थी कि किसी बीमारी के चलते शौच के दौरान अधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गयी होगी या दिल का दौरा पड़ने से उसने दम तोड़ दिया होगा। इधर शव मिलने की सूचना फैलते ही सनसनी फैल गयी और वहां भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने तलाशी ली तो उसके पास से पहचान के लिए कुछ नहीं मिला। जिसके बाद उसे सीएचसी लाया गया और यहां से मर्चरी भेज दिया गया। शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।