सैदपुर : शुरू होगी एकमुश्त समाधान योजना, अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए एक्सईएन ने कर्मियों संग निकाली जागरूकता रैली
सैदपुर। आगामी दिनों में शुरू होने वाली एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभाग ने बुधवार को नगर में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार, उपखंड अधिकारी एके सिंह व अवर अभियंता पत्तू राम के साथ विद्युत कर्मियों ने पूरे नगर में जागरूकता रैली निकाली। कार्यालय से शुरू होकर रैली ने पूरे नगर का भ्रमण किया। जिसमें ओटीएस योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 शुरू हो गई है। बताया कि ये योजना आगामी 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा और बिजली बिल के मूल बकाये का 30 फीसदी रूपया अनिवार्य रूप में जमा करना होगा। बाकी बकाये के सरचार्ज में छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 15 से 31 दिसम्बर तक अधिक छूट पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। इस मौके पर दीपक सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।