भीमापार : मखदुमपुर बाजार व गांव में एसडीओ व जेई ने चलाया जागरूकता अभियान, ओटीएस के लिए निकाली रैली





भीमापार। बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान कर सरचार्ज में छूट का लाभ उठाने के बाबत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विद्युत उपकेंद्र भीमापार की तरफ से सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह और अवर अभियंता इन्दल राम के नेतृत्व में बुधवार को मखदुमपुर बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई। उपकेंद्र से शुरू होकर रैली मखदुमपुर बाजार सहित गांवों में पहुंची और लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के तहत मिलने वाली छूट के प्रति जागरूक किया। एसडीओ ने बताया कि बिजली निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के एकमुश्त भुगतान पर मिलेगी और सरचार्ज में छूट दी जाएगी। इसके लिए पंजीकरण कराकर इसका लाभ अवश्य लें। इस मौके पर संजय यादव, तारकेश्वर मौर्या, भोला चौरसिया, पिन्टू यादव, अभय राजभर, रामभरोस आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : किसानों को खेती के आधुनिक तौरतरीके सिखाते को कृषि विभाग ने उठाया कदम, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किसान सेवा रथ
सैदपुर : शुरू होगी एकमुश्त समाधान योजना, अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए एक्सईएन ने कर्मियों संग निकाली जागरूकता रैली >>