सैदपुर : सहज जनसेवा संचालक का अपहरण कर नकदी लूटने वाले कुख्यात बदमाश का मसूदहां मोड़ पर हॉफ एनकाउंटर, गिरफ्तार
सैदपुर। बीते दिनों एक सहज जनसेवा केंद्र संचालक का अपहरण कर उससे 72 हजार रुपये की लूट करने के मामले का आखिर पुलिस ने खुलासा कर ही दिया और लूट करने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस टीम ने दबोच लिया है। सैदपुर व खानपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामियाँ बदमाश को मसूदहां मोड़ पर हाल एनकाउंटर करते हुए धर दबोचा। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई। गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बीते 24 अक्टूबर को ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठने वाले परसनी निवासी शिवम सिंह पुत्र अंजनी सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि मलिकपुर के यूनियन बैंक से रुपया निकालने जाने के दौरान डहन मोड़ पर एक बदमाश ने रुकने को कहा। न रुकने पर वो अचानक सामने आ गया, जिससे बाइक की चाबी गिर गयी तो उठाने लगा। इस बीच बदमाश ने कुछ सुंघाकर उसे अचेत कर दिया और अपहरण करके उसे शादियाबाद ले गए। वहां एक सुनसान खेत में 4 बदमाशों ने उसे मारपीट कर एक कुबूलनामा वीडियो बनवाया और फिर उसके पास मौजूद 30 हजार रुपये नगद लूट लिया और एक ग्राहक सेवा केंद्र पर 42 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया था।इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश की तो लूट के साथ ही कुछ और सनसनीखेज कहानी सामने आई। इधर बदमाश की सुरागकशी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल शातिर व वांछित बदमाश अपने साथी से मिलने डहरा कलां की तरफ से भीमापार की तरफ जा रहा है। जिसके बाद मंगलवार की रात 2 बजे कोतवाल योगेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने जाल बिछाया और मय फोर्स मसूदहां मोड़ पर पहुंचे। तभी एक बिना नम्बर की बाइक से संदिग्ध आता दिखा तो पुलिस ने उसे रोका। ये देख वो बाइक मोड़कर भागने लगा तो हड़बड़ी में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। ये देखकर बदमाश झाड़ियों में भागा और वहीं से पुलिस पर फायर करने लगा। जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वो वहीं गिर गया। जिसके बाद फौरन पुलिस उसे दबोच लिया और लेकर अस्पताल आये। बदमाश ने अपना नाम अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी, परेवां सराय सदकर थाना शादियाबाद बताया। उसने बताया कि उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वो फरार चल रहा है। हाफ एनकाउंटर के बाद वो पुलिस से माफी मांग रहा था।