जखनियां : गरीबों को ठंड से बचाने के लिए तहसील पहुंची सरकारी कंबलों की पहली खेप, 577 गांवों में होगा वितरण
जखनियां। ठंड से गरीबों व असहायों को राहत दिलाने के लिए स्थानीय तहसील में शासन द्वारा भेजे जाने वाले कंबल की पहली खेप बुधवार को पहुंची। इस दौरान तहसील क्षेत्र के कुल 577 गांवों में वितरित करने के लिए पहली खेप में कुल एक हजार कंबल भेजे गए हैं। इसके बाद पुनः कंबल भेजे जाएंगे। इस बाबत तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि तहसील में सभी 577 गांवों के राजस्व निरीक्षक व संबंधित लेखपालों को निर्देशित कर दिया गया है कि कंबल वितरण करने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें और सिर्फ पात्रों में ही कंबलों का वितरण करें। कहा कि जो भी पात्र हैं उनमें कंबल वितरण के लिए उनके आधार कार्ड व मोबाइल नंबर को भी फीड करें। बताया कि गरीबों व असहायों के लिए और भी कंबलों की खेप मंगवाई जाएगी, ताकि कोई भी गरीब असहाय कंबल पाने से वंचित न हो सके।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज