सैदपुर : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक गंभीर हाल में रेफर, पत्नी व 1 साल की बच्ची आंशिक रूप से चोटिल
सैदपुर। थानाक्षेत्र के माहपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं उसकी पत्नी व एक साल की बच्ची आंशिक रूप से चोटिल हो गए। युवक को उपचार के लिए फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। मंगारी निवासी 26 वर्षीय रमेश राजभर पुत्र नन्हकू अपनी पत्नी दामिनी देवी व 1 साल की बेटी दीपाली को लेकर बाइक से अपने ससुराल भगतपुर गया था। वहां से वो सभी को लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी माहपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया और फरार हो गया। जिसके चलते रमेश का पैर टूट गया। उसे सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। वहीं दामिनी व दीपाली का उपचार किया गया। पीड़ित ने बताया कि माहपुर निवासी एक चालक द्वारा ही उसे रौंदा दिया गया, जिसे वो पहचानता है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज