मुहम्मदाबाद : शौच के लिए पटरियों पर गई महिला ट्रेन की जद में आकर दो हिस्सों में बंटी, मचा कोहराम





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के मोमिनपुर गांव में शौच के लिए पटरियों पर गई अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासिनी 55 वर्षीय लचिया देवी पत्नी रामप्रकाश राम सुबह 5 बजे शौच के लिए गई थी। इस बीच मालगाड़ी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। उधर से गुजरे लोगों ने देखा तो सनसनी फैल गई। इसके बाद उसकी शिनाख्त हुई और पुलिस ने शव को पीएम को भेजा। परिजनों में कोहराम मच गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : प्रधान द्वारा नवीन परती व खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण कर किए गए अवैध पक्के निर्माण पर चला बुलडोजर, अधिकारियों से उलझे दबंग
सैदपुर : रावल में पशु चराते समय ट्रेन के धक्के से किसान की दर्दनाक मौत, कान से कम सुनाई देना बना हादसे का कारण >>