सैदपुर : रावल में पशु चराते समय ट्रेन के धक्के से किसान की दर्दनाक मौत, कान से कम सुनाई देना बना हादसे का कारण


सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल में रविवार की शाम करीब 5 बजे मवेशियों को चराते समय एक किसान की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गांव निवासी 55 वर्षीय किसान रामधनी यादव पुत्र फागू को कान से कम सुनाई देता था। वो खेती आदि करके परिवार का भरण पोषण करते थे। वो रविवार की शाम को गांव में पशु चरा रहे थे। तभी पशु पटरियों पर चले गए तो वो उसे हांकने के लिए गए। तभी एक ट्रेन आ गई लेकिन कम सुनाई देने के चलते वो हॉर्न नहीं सुन सके और धक्का लगने से उनकी मौत हो गई। किसी उम्मीद में परिजनों के कहने पर पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम को भेजा। मृतक 4 भाईयों में दूसरे नंबर पर थे और अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व चार पुत्रियां छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।