मुहम्मदाबाद : प्रधान द्वारा नवीन परती व खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण कर किए गए अवैध पक्के निर्माण पर चला बुलडोजर, अधिकारियों से उलझे दबंग





मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के सुरतापुर खास तथा सुरतापुर बाढ़ (जयनगर) में नवीन परती व खलिहान की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण पर आखिरकार बुलडोजर चलवाकर प्रशासन ने उसे जमींदोज कराकर जमीन को खाली करा लिया। इस दौरान भारी संख्या में प्रशासन को तैनात किया गया था। जयनगर में मौजूद उक्त जमीन सरकारी अभिलेखों में नवीन परती के नाम व सुरतापुर खास में मौजूद जमीन खलिहान के नाम से दर्ज है। लेकिन उक्त जमीनों पर दबंगों ने अतिक्रमण करके पक्का निर्माण कर लिया था। आरोप है कि लालूपुर के प्रधान श्यामनारायण यादव ने ही दबंगई के दम पर उस जमीन पर कब्जा किया था। जिसके बाद इसकी शिकायत ग्रामीण गंगासागर यादव ने जिला मजिस्ट्रेट से की। जिसकी जांच कराई गई तो शिकायत सही निकली। इसके बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कब्जा हटवाकर जमीन खाली कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद रविवार को नायब तहसीलदार भगवान पांडेय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची। इसके बाद वहां किए गए पक्के कब्जे को बुलडोजर से ढहवा दिया गया। वहीं अतिक्रमणकारियों का हौसला इस कदर बुलंद दिखा कि बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई के दौरान वो बुलडोजर के सामने आकर विरोध करते हुए अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया और फिर बुलडोजर से पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया। इसके बाद सख्त निर्देश दिया कि वहां अगर दोबारा कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दबंगों ने शिकायतकर्ता गंगासागर से विवाद शुरू कर दिया तो पुलिस ने वहां से भी उन्हें खदेड़ा। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जुटी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पूर्वांचल विवि में हुई अंतर्महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के कॉलेजों ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार, खिलाड़ियों ने रोशन किया नाम
मुहम्मदाबाद : शौच के लिए पटरियों पर गई महिला ट्रेन की जद में आकर दो हिस्सों में बंटी, मचा कोहराम >>