गाजीपुर : पूर्वांचल विवि में हुई अंतर्महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के कॉलेजों ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार, खिलाड़ियों ने रोशन किया नाम


गाजीपुर। जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में चल रहे अंतरर्महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष व महिला प्रतियोगिता 2024-2025 का समापन किया गया। जिसमें गाजीपुर के पीजी कॉलेज के प्राचार्य व खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए ट्रॉफी प्रदान किया। कहा कि एथलेटिक्स एक पुरानी खेल विधा है और ये विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय है। खेल बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास का माध्यम होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है। कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनसे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सकता है। कहा कि भारत विश्व का युवा देश है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सम्भावना प्रबल है। उन्होंने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इसके पूर्व प्रतियोगिता में अंको के आधार पर महिला वर्ग में गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विजेता, सैदपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीजी कालेज को उपविजेता तथा गाजीपुर के शहीद स्मारक पीजी कालेज को तृतीय घोषित किया गया। वहीं पुरूष वर्ग में जौनपुर के हसन पीजी कालेज को विजेता, गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय को उपविजेता व गाजीपुर के ही सत्यदेव पीजी कालेज को तीसरे स्थान पर घोषित किया गया। अंतर्महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष व महिला प्रतियोगिता के चौथे दिन 4 गुणे 400 मीटर रिले रेस के पुरूष वर्ग में गाजीपुर के पीजी कालेज को प्रथम, शहीद स्मारक पीजी कालेज को द्वितीय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीजी कालेज को तृतीय, महिला वर्ग में भी गाजीपुर के पीजी कालेज को प्रथम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीजी कालेज को द्वितीय व शहीद स्मारक पीजी को तृतीय घोषित किया गया। हाफ मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग में आरजे डिग्री कॉलेज के सोनू यादव को प्रथम, सैदपुर के पीडीडीयू के वीर कुमार को द्वितीय, गाजीपुर पीजी कॉलेज के अमेरिका यादव को तृतीय, महिला वर्ग में शहीद स्मारक पीजी कॉलेज की अंशू स्थान पर रहीं। 400 मीटर पुरूष वर्ग में हसन पीजी कॉलेज के दिवाकर पासवान, आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज के प्रख्यात पासवान व गाजीपुर के अमित यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। वहीं 800 मीटर महिला वर्ग में हसन पीजी कॉलेज की कल्यानिका, वहीं की आंचल यादव व गाजीपुर पीजीसी की प्रीति साहनी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। पुरूष वर्ग में हसन पीजीसी के पवनदीप यादव, गाजीपुर के हरिदास पीजीसी के वैभव यादव व गाजीपुर पीजीसी के अजय कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। पदचाल पुरूष वर्ग में सैदपुर के धर्मेन्द्र कुमार व महिला वर्ग में आंचल गुप्ता ने बाजी मारी। मिक्स रिले रेस 4 गुणे 400 मीटर में गाजीपुर पीजी कालेज प्रथम, सैदपुर द्वितीय व शहीद स्मारक तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर खेलकूद परिषद के सचिव प्रो. ओपी सिंह, प्रो. उदयभान यादव, प्रो. संजय कुमार, डॉ. माधवम, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. राजेश सिंह, रजनीश कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, जय सिंह गहलोत, अल्का सिंह, भानु शर्मा आदि रहे। निर्णायक की भूमिका में दिनेश जायसवाल, कुलदीप सिंह, कृष्णा यादव, विवेक विश्वकर्मा, अमित सिंह, दीपक पटेल, सुशील कुमार आदि रहे। आयोजन सचिव डॉ. अच्छेलाल यादव ने आभार ज्ञापित किया।