सैदपुर : पूरे सैदपुर में आतंक मचाने वाले शातिर चोरों का गिरोह धराया, वॉशिंग मशीन से लेकर कूलर तक कर लेते थे चोरी, हुआ बरामद
सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र के घरों से घरेलू सामानों की चोरियां करके पूरे क्षेत्र में कोहराम मचाने वाले शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जहां 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उनके कब्जे से लाखों रूपए कीमत के चोरी किए गए घरेलू सामानों को भी बरामद किया है। बीते कुछ माह में क्षेत्र में कई चोरियां हुई थीं। जिनमें मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस को चोरों की तलाश थी। इस बीच सूचना के आधार पर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने टीम के साथ बहरियाबाद रोड पर चेकिंग शुरू की और एक पिकअप पर सामान लादकर ले जाने के दौरान 3 संदिग्धों को धर दबोचा और उन्हें लेकर थाने आए। तीनों ने अपना नाम रियाज खान पुत्र मेराज खान, मिठाई उर्फ कौशल पुत्र स्व. रामबली व शुभम बिंद पुत्र महेंद्र बिंद निवासी डहरा कलां बताया। उनके पास से पूर्व में कई घरों से बारी-बारी चोरी किया गया लाखों रूपए कीमत का सामान बरामद हुआ। जिसमें 2 इन्वर्टर, 3 बड़ी बैटरियां, 1 वाशिंग मशीन, 1 होंडा जेनेरेटर, 2 बड़े कूलर, चक्की के लोहे की 2 पुल्लियां, उसी चक्की में लगाया जाने वाला का लोहे का एक बड़ा रॉड, 2 मोबाइल व 16 हजार 250 रूपए नकदी बरामद हुए। चोरों ने बताया कि पूर्व में उन्होंने कई घरों में चोरियां की हैं। आज सामान बेचने जा रहे थे, तभी पकड़े गए। पकड़े गए तीनों चोरों पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद पिकअप को भी जब्त करते हुए तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई कौशलेश शर्मा, भीमापार चौकी प्रभारी संतोष यादव, एसआई रविंद्र सिरोही, कां. रोहित कुमार, मंजय बिंद, संजय यादव, प्रभाकर मिश्र, चंद्रप्रकाश, ओमप्रकाश यादव आदि रहे।