सिधौना : कमिश्नर ने सादीभादी बूथ का निरीक्षण करके दिया निर्देश, सड़कों किनारे से पशुओं को खदेड़ते दिखे पशु चिकित्सक व फार्मासिस्ट
सिधौना। वाराणसी के मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को खानपुर क्षेत्र के सादीभादी स्थित मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ रामप्रताप प्रजापति से बूथ पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जांच की और मतदाता सूची के बाबत आवश्यक पूछताछ किया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर का भी निरीक्षण किया। बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी लगन से पुनरीक्षण कार्य करके मतदाता सूची को तैयार करें। निर्देश दिया कि अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जागरूक करके उनके नाम सूची में जोड़ें। साथ ही नए मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण करते हुए सूची में शामिल करें। जिन मतदाताओं के नाम दो-दो जगह से मतदाता सूची में हों, उनमें से एक को काटने का निर्देश दिया। बीएलओ से कहा कि अपने मन से उनके नाम न काटें, बल्कि उस मतदाता से पूछें कि उसे कहां पर मतदान करना है और कहां नहीं। जहां नहीं करना हो, उसके बताए जाने पर वहीं की सूची से नाम काटें। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गए। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सब्बनवाड, तहसीलदार देवेंद्र यादव, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय सहित शिक्षा विभाग से भी अधिकारी मौजूद रहे।
सिधौना। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के सादीभादी स्थित बूथ पर अचानक आने की सूचना मिलते ही सभी महकमो में हड़कंप मच गया। पशुपालन विभाग के चिकित्सक व फार्मासिस्ट उनके रास्ते में आने वाले खरौना से औड़िहार तक के सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को हांकते हुए दिखे।
सिधौना। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के आगमन के बाद एक व्यक्ति उनसे मिला और अपना पत्रक सौंपा। रामकिंकर सिंह ने पत्रक देकर बताया कि कोतवाली के सामने स्थित उनकी जमीन पर मुकदमों में शामिल जब्त किए गए वाहनों के कबाड़ रखे हैं। जिस पर कमिश्नर ने कहा कि वो एसपी से वार्ता करके कबाड़ को हटवाने को कहेंगे। साथ ही ये भी कहा कि एसपी से कहकर जिले भर में कबाड़ हो रहे वाहनों को निस्तारित करते हुए नीलामी का निर्देश देंगे।