जखनियां : भागवत् कथा के श्रवण से ही राजा परीक्षित को मिला था नारायण धाम में स्थान - व्यास अनमोल पांडेय
जखनियां। क्षेत्र के देवां में श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया। जिसमें काशी के व्यास आचार्य अनमोल पांडे ने भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में मुक्ति का एकमात्र उपाय श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण है। कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मानव के चित्त, बुद्धि सभी एकाग्रचित होते हैं। उन्होंने राजा परीक्षित को मुक्ति मिलने का प्रसंग कहते हुए बताया कि 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के बाद तक्षक नाग ने राजा परीक्षित को डंसा तो सीधे उन्हें मुक्ति मिली। भागवत के प्रभाव से ही नारायण धाम में उन्हें स्थान मिला। भक्ति भाव से जुड़ने का आह्वान करते हुए बताया हवन यज्ञ से वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होने के साथ ही व्यक्ति को आध्यात्मिक बल मिलता है। इस कथा को सुनने मात्र से ही मानव के सभी पाप पुण्य में बदल जाते हैं और जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य का भाव उत्पन्न होता है। इस मौके पर मंजू पांडे, प्रिंस पांडे आदि रहे। आयोजक रामेश्वर पांडे ने लोगों का आभार व्यक्त किया।