बिरनो : थाने पर हुए मुख्य समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी, अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश





बिरनो। माह के दूसरे शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बिरनो थाने पर जिले के मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की फरियाद को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान उनके सामने कुल 5 फरियादी पहुंचे, जिसमें से मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं किया गया। सभी के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि वो मौके पर जाकर मुआयना करें और निष्पक्ष निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जमीनों पर अवैध कब्जों के मामले में भू-माफियाओं को चिह्नित करके उनके खिलाफ एन्टी भू-माफिया एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई करं। कहा कि ऐसी शिकायतें आने पर अधिकारी क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर निस्तारण करें। बिना मौके पर गए निस्तारण करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : भागवत् कथा के श्रवण से ही राजा परीक्षित को मिला था नारायण धाम में स्थान - व्यास अनमोल पांडेय
सादात : शिशुआपार की महिला ने प्रधान प्रतिनिधि समेत 5 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, लगाया गंभीर आरोप >>