करंडा : कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, युवाओं द्वारा आयोजन की मुख्य अतिथि ने की सराहना





करंडा। क्षेत्र के पुरैना गांव में युवाओं द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनोद राय ने फीता काटकर किया गया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन के बाद कहा कि आज के युवा तेजी से कबड्डी से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से ही गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं, जिसके चलते वो शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम हो रहे हैं। कहाकि पुरैना के युवाओं द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। इस दौरान प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बएपुर और करजरा के बीच खेला गया। जिसमें बएपुर को हराकर करजरा ने अगले चरण में प्रवेश किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार सहकारी समिति के सचिव पर मनमाने ढंग से खाद वितरित करने का आरोप, रसूखदार 5-5 बोरी तो कुछ बिना लिए लौट रहे घर
जखनियां : भागवत् कथा के श्रवण से ही राजा परीक्षित को मिला था नारायण धाम में स्थान - व्यास अनमोल पांडेय >>