जखनियां : श्रद्धालुओं व व्रती महिलाओं की भीड़ से मेले में तब्दील हुआ कस्बा, हर तरफ दिख रहा छठ का उत्साह





जखनियां। महापर्व छठ को लेकर बुधवार को व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा। बाजार में खरीदारी को लेकर सुबह से ही काफी भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व युवतियां छठ पूजन की सामग्री की खरीदारी करने के लिए पहुंची तो कस्बे में जैसे मेला लग गया। हर तरफ लोग ही लोग दिख रहे थे। इस चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होने के दूसरे दिन खरना के दिन बाजार में पूजन सामग्री, फल, प्रसाद आदि की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही। अस्थाई दुकानों पर टोकरी, गन्ना, नारियल, कच्चा केला, सिंघाड़ा, बड़े नींबू आदि पूजा के अन्य सामानों के लिए भीड़ जुटी रही। आवश्यक सामानों की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकानों को सजाए हुए थे और छठ के गीत बजाकर लोगों को बुलाने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के भुडकुडा, बुढानपुर, रामपुर बलभद्र, रामसिंहपुर आदि सभी बाजारों में छठ पूजा के सामानों से दुकानें सजाई गई हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : धूमधाम से संपन्न हुआ मां काली मंदिर का 21वां वार्षिक महोत्सव, दो दिनों तक हुए आयोजन
सैदपुर : सभी गंगा घाटों पर व्रती महिलाओं ने शुरू किया पूजन कार्य, नदी के अंदर की गई बैरिकेडिंग, घाट पर पेंटिंग >>