सैदपुर : सभी गंगा घाटों पर व्रती महिलाओं ने शुरू किया पूजन कार्य, नदी के अंदर की गई बैरिकेडिंग, घाट पर पेंटिंग
सैदपुर। 4 दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पर्व से नगर के सभी गंगा घाटों पर पूजन अर्चन का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान व्रती महिलाओं ने गंगा घाटों पर आकर दूसरे दिन की पूजा अर्चना की। हालांकि घाटों पर छठ की मुख्य पूजा गुरुवार व शुक्रवार को होगी, जब कल अस्ताचलगामी व परसों उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाएगा। नगर के सभी गंगा घाटों पर जहां व्रती महिलाएं पहुंचकर पूजन कर रही थीं, वहीं नगर पंचायत कर्मी व घाटों के समितियों के सदस्य घाटों पर सुविधाएं देने के प्रयास में जुटे थे। नगर पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा घाटों की सफाई की जा रही थी और नदी में किनारे पड़े कचरे को निकालकर फेंका जा रहा था। इसके साथ ही किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए गंगा नदी के अंदर रस्सी से बैरिकेडिंग की जा रही थी। घाटों पर अंधेरे के चलते समस्या न हो, इसके लिए लाइटों की व्यवस्था की जा रही थी। सभी घाटों पर पक्के स्थान के साथ ही कच्चे स्थानों पर भी व्रती महिलाएं मौजूद होती हैं, इसलिए उन स्थलों की सफाई करके भी उन्हें बेहतर व सपाट बनाया जा रहा था। स्वच्छता बनाये रखने के लिये संदेश देने वाले स्लोगन लिखकर हर घाट पर पेंटिंग की जा रही थी।