नंदगंज : मंदिर पर मिली मूक बधिर महिला, पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा





नंदगंज। क्षेत्र के सहेड़ी स्थित मंदिर पर एक मूक बधिर महिला के मिलने के बाद पुलिस उसका पता लगाने में परेशान रही लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके चलते उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। मंदिर पर एक मूक बधिर महिला बैठी थी और काफी परेशान दिख रही थी। लेकिन लोगों द्वारा कुछ भी पूछने पर वो न तो बोल पा रही थी और न ही समझ पा रही थी। जिसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी काफी प्रयास किया और आखिरकार उसे गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया और पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : धनतेरस व दीपावली पर गाजीपुर में रूट डायवर्जन, 2 बजे के बाद 2 पहिया के अलावा बाकी सभी का शहर में प्रवेश बंद
जखनियां : 3 घंटे तक रास्ता बंद होने के चलते राहगीरों को हुई भारी समस्या, शाम तक बनी रही समस्या >>