गाजीपुर : धनतेरस व दीपावली पर गाजीपुर में रूट डायवर्जन, 2 बजे के बाद 2 पहिया के अलावा बाकी सभी का शहर में प्रवेश बंद





गाजीपुर। आगामी दीपावली सहित अन्य पर्वों को देखते हुए शहर में यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर रूट डायवर्जन कर दिया है। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि धनतेरस से ही ये डायवर्जन शुरू होगा और 30 अक्टूबर की रात तक रहेगा। बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद से शहर में चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा सहित अन्य सभी बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। बताया कि शहर में मंगलवार की दोपहर 2 बजे से लेकर बुधवार की रात 12 बजे तक विभिन्न रास्तों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान कई मार्गों पर ऑटो और ई रिक्शा पर रोक रहेगी। सख्ती से कहा कि बाजारों में सड़क किनारे वाहन खड़ी करने पर चालान भी किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : राज पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का हुआ आयोजन, बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपों से सजाया, नंदगंज में भी हुआ आयोजन
नंदगंज : मंदिर पर मिली मूक बधिर महिला, पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा >>