जखनियां : 3 घंटे तक रास्ता बंद होने के चलते राहगीरों को हुई भारी समस्या, शाम तक बनी रही समस्या





जखनियां। आज से पंचपर्व शुरू होने के बाद जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई है। वहीं रेलवे द्वारा मरम्मत के चलते और समस्या हो गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के रेलवे क्रॉसिंग पर भुड़कुड़ा से गाजीपुर मार्ग बंद होने के चलते लोगों को तहसील, ब्लाक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे केबिन 3 घंटे बंद होने से लोगों को 1 किलोमीटर दूर घूमकर सब्जी मंडी से होकर दक्षिणी गेट के रास्ते तहसील व ब्लॉक कार्यालय तक जाना पड़ा। रेलवे क्रॉसिंग पर काम करवा रहे सादात के पीडब्लूआई के ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि गेट नंबर 18 से डायवर्जन करके सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए लेवल क्रॉसिंग रेल के बदलाव करने का कार्य चल रहा है। जिसके लिए उत्तरी गेट की यातायात व्यवस्था बंद रही। जिससे लोगों को शाम तक असुविधा हुई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : मंदिर पर मिली मूक बधिर महिला, पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा
दीपावली पर इमरजेंसी में तय स्थानों पर तैनात किए गए एंबुलेंस, विश्वसनीय जगह की मिठाई खाने की सीएमओ ने की अपील >>