मोहम्मदाबाद : 24 घंटे बिजली के जिले के हर मीटर का जमा हो बकाया बिल, निकाली गई जागरूकता रैली





मोहम्मदाबाद। क्षेत्र में बिजली बिल के बकाएदारों को जागरूक करने के लिए कस्बे में अधिकारियों व कर्मियों ने जागरूता रैली निकाली। इस दौरान उपखंड अधिकारी अमित राय व अवर अभियंता चंदन सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गाजीपुर से मिलने वाले राजस्व के आधार पर बिजली की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में बिना कटौती के 24 घंटे की आपूर्ति चाहिए तो जिले के हर मीटर का बकाया समय से जमा होना चाहिए। इस दौरान उपकेंद्र से शुरू होकर रैली पूरे कस्बे में गई। इस मौके पर जेई विनोद सहित विद्युतकर्मी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : डीजे बजाने रसड़ा गए मुफ्तीपुरा के युवक की हाईटेंशन तार से सटकर मौत, 3 झुलसे, डीजे के ऊपर बैठने से हुआ हादसा
गाजीपुर : परिवारों को एकजुट करने के लिए लगाया गया शिविर, 26 में से 7 परिवारों की हुई विदाई >>