गाजीपुर : डीजे बजाने रसड़ा गए मुफ्तीपुरा के युवक की हाईटेंशन तार से सटकर मौत, 3 झुलसे, डीजे के ऊपर बैठने से हुआ हादसा



गाजीपुर। क्षेत्र के मुफ्तीपुरा निवासी युवक की बलिया के रसड़ा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार से करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजन वहां के लिए रवाना हो गए है। इस घटना में 3 अन्य लोग भी झुलस गए हैं। मुफ्तीपुरा निवासी 25 वर्षीय विशाल शर्मा पुत्र स्व. सुभाष शर्मा डीजे संचालक था। बलिया के रसड़ा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उसके डीजे की बुकिंग हुई थी। जिसमें वो डीजे लेकर जा रहा था। प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाड़ी जा रही थी लेकिन उस पर बंधे डीजे की काफी ज्यादा ऊंचाई होने के चलते वो अखनपुरा में वहां से गुजरे हाईटेंशन तार की जद में आ गया और ऊपर बैठे होने के चलते विशाल सहित कुल 4 लोग झुलस गए। जिसमें विशाल की मौत हो गई वहीं बाकियों को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। इधर विशाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।