करीमुद्दीनपुर : घर में अकेले रहने वाले युवक का घर में संदिग्ध हाल में मिला शव, सड़ने की बदबू आने पर हुई जानकारी





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के गोसलपुर स्थित एक मकान में अकेले रहने वाले युवक का शव संदिग्ध हाल में मिला। लाश की जानकारी लोगों को उसके घर से दुर्गंध आने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा और लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी हीरा गुप्ता पुत्र सरयू गुप्ता के परिजन कोलकाता में रहते थे, जिसके चलते वो अपने मकान में अकेले ही रहता था। कई दिनों से वो बाहर नहीं दिखा था तो त्योहार का सीजन होने के चलते किसी को संदेह नहीं हुआ। इस बीच मकान के बाहर तक काफी दुर्गंध आने लगी तो लोगों को शंका हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो हीरा अंदर मृत हाल में पड़ा था और शव सड़ने लगा था। देखकर लगा कि कुछ दिनों पूर्व ही मौत हो गई होगी। घटना के बाद पुलिस परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : खेत में काम करने के दौरान छरकी में उतर रहे करंट की जद में आकर किसान की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
गाजीपुर : डीजे बजाने रसड़ा गए मुफ्तीपुरा के युवक की हाईटेंशन तार से सटकर मौत, 3 झुलसे, डीजे के ऊपर बैठने से हुआ हादसा >>