गाजीपुर : शिक्षामित्रों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिलाने के लिए प्राशिसं ने बीएसए को सौंपा पत्रक, की मांग
गाजीपुर। 1 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रुप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पत्र भरवाने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बीएसए हेमंत राव से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपकर कहा कि पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पत्र को 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जबकि जिले में 1 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रुप में कार्य कर रहे समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पत्र नहीं भरवाया जा रहा है। कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा एक मामले में निर्णय दिया गया है कि तदर्थ रुप से नियुक्त कर्मी यदि आयोग द्वारा निर्धारित सामान्य भर्ती प्रक्रिया में चयनित होगा तो उसकी नियुक्ति तिथि नयी नियुक्ति न मानकर तदर्थ नियुक्ति वाली मानी जायेगी, जिससे उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। पेंशन नियमावली को लेकर कहा कि कोई भी अस्थाई कर्मी यदि उसी विभाग में नियमित होता है या दूसरा पद ग्रहण करता है तो पुरानी पेंशन के लिए नियमित सेवा में अस्थाई सेवा जोड़ते हुए उसे पुरानी पेंशन दी जायेगी। ऐसे में उन्होंने इन नियमों के तहत सन्दर्भित शिक्षकों का भी पुरानी पेंशन के लिए विकल्प पत्र भरवाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह यादव, मंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी, पवन कुमार आदि रहे।