जखनियां : एसडीएम व सीओ ने मय फोर्स कस्बे में किया पैदल मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर भक्तों को किया भयमुक्त





जखनियां। त्योहारों के दौरान हो रही भीड़ को देखते हुए स्थानीय कस्बे में उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी बलराम ने कोतवाल तारावती के साथ मय फोर्स पैदल गश्त किया और पूरे क्षेत्र में जाकर कानून व्यवस्था देखी। इस दौरान अधिकारियों ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का हाल देखा और बाजार के साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों पर भी भ्रमण करते हुए पहुंचे। वहां उन्होंने कमेटियों का हाल जाना। इसके बाद पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया। उन्होंने देर रात तक चौजा तिराहा, यूनियन बैंक, सोनार गली, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन आदि तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पंडाल में मां का दर्शन करने ग्रामीण क्षेत्र से आए भक्तों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पूजा कमेटी के संचालकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि पूजा पंडाल में कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शिक्षामित्रों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिलाने के लिए प्राशिसं ने बीएसए को सौंपा पत्रक, की मांग
जखनियां : हथियाराम मठ में हुआ कन्यापूजन का आयोजन, महाप्रसाद का बताया महत्व >>