सैदपुर : नवरात्रि के अंतिम दिन कन्हईपुर के प्राथमिक स्कूल में भगवान गणेश व भाई भैरो संग आईं 9 देवियां, की गई आराधना





सैदपुर। नवरात्रि के अंतिम दिन शुक्रवार को क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में भव्य नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। जहां पर स्कूल के बच्चों ने मां दुर्गा के 9 रूपों को दिखाया। जहां सभी रूपों का भव्य पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान महानवमी के दिन स्कूल में छोटी बच्चियों ने मां के 9 रूपों को धारण किया और भव्य झांकी निकाली। उनके सभी 9 रूपों की स्कूल परिसर में भी ग्रामीणों, अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा आराधना करते हुए पूजा अर्चना की गई। प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बताया कि स्कूल के बच्चों द्वारा इच्छा व्यक्त करने पर ऐसा भव्य आयोजन प्रस्तुत किया गया। कहा कि बच्चों की ऐसी प्रतिभा थी कि ये कार्यक्रम उन्होंने स्वतः ही प्रस्तुत किया। इस दौरान 9 देवियों के रूप में जागृति, श्रेया, वंशिका, आराध्या, लकी, रंजना, संजना, रचना व श्वेता रहीं। वहीं भगवान गणेश के रूप में सागर व 9 देवियों के भाई भैरो के रूप में अतुल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : हथियाराम सिद्धपीठ में हुआ नवरात्रि उत्सव, पीजी कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न कार्यक्रम
गाजीपुर : शिक्षामित्रों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिलाने के लिए प्राशिसं ने बीएसए को सौंपा पत्रक, की मांग >>