जखनियां : हथियाराम सिद्धपीठ में हुआ नवरात्रि उत्सव, पीजी कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न कार्यक्रम
जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम स्थित महंत पवहारी श्री बालकृष्ण यति कन्या पीजी कॉलेज में नवरात्रि उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिद्धपीठ परिसर में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धपीठ के पीठाधिपति व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें छात्राओं ने भगत सिंह के रूप में नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही शिक्षा का महत्व, पर्यावरण, देवी गीत आदि पर भी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। इस मौके पर स्वामी मोहनानंद, बीएचयू आयुर्वेद विभाग की डा. रेखा, रिंकू सिंह, आरती सिंह, अंजू सिंह, वीणा मिश्रा, सुनीता मौर्या, शिखा सिंह, संध्या यादव आदि रहे। संचालन डॉ. अमिता दूबे और आभार प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी ने ज्ञापित किया।