नंदगंज : सहकारी गन्ना विकास समिति के निदेशक पद पर हुआ नामांकन, निविर्रोध चुने गए 9 में से 8 निदेशक, एक सीट पर किसी ने नहीं किया नामांकन
नंदगंज। स्थानीय सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के 9 में से 8 निदेशक पदों के लिए आवेदकों ने नामांकन पर्चा भरा। वहीं एकमात्र जमानियां क्षेत्र से किसी ने नामांकन नहीं किया, जिससे उक्त सीट खाली रह गई। स्थानीय सहकारी गन्ना विकास समिति के पूरे जिले में 9 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिस पर कुल 9 निदेशक चुने जाते हैं। उक्त पदों के लिए गुरूवार को केंद्र पर नामांकन कराया गया। जिसमें महिला आरक्षित सीट निर्वाचन क्षेत्र 3 जमानियां से किसी ने पर्चा नहीं भरा। वहीं निर्वाचन क्षेत्र 1 गाजीपुर के अनुसूचित सीट पर बिहारी, क्षेत्र 2 जखनियां के पिछड़ी सीट पर हंसराज राजभर, क्षेत्र 4 देवकली में महिला सीट पर कुसुमावती देवी, क्षेत्र 5 परसनी से देवेंद्र, क्षेत्र 6 बिरनो से कन्हैया, क्षेत्र 7 से सत्यप्रकाश सिंह, क्षेत्र 8 सागापाली से रामकरन व क्षेत्र 9 सैदपुर से राजनाथ सिंह ने पर्चा दाखिल किया। इन सभी क्षेत्रों से सिर्फ एकमात्र प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने के चलते उनको निर्विरोध निदेशक चुन लिया गया है। नामांकन के दौरान गन्ना समिति के निवर्तमान चेयरमैन संजय सिंह, पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश सिंह, सच्चिदानंद सिंह, डीसीएफ निदेशक शिव प्रसाद सिंह, निदेशक तहसीलदार सिंह, निदेशक अभय सिंह, जिसबैं व डीसीएफ के पूर्व निदेशक अनिल सिंह, विजय प्रकाश चौहान आदि मौजूद रहे।