पूरे प्रदेश में नंबर 1 आने वाले थाने की पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, घर में सेंध लगाकर लाखों के जेवर सहित नकदी पर किया हाथ साफ
नंदगंज। थानाक्षेत्र के दवोपुर में बीती रात चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाकर लाखों रूपए के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गांव निवासी राजनारायण यादव बीती रात रोज की तरह खाना खाकर परिजनों संग घर में सो रहा था। इस बीच चोरों ने घर के पीछे से सेंध लगाई और वो सेंध कमरे के अंदर ही खुली। इसके बाद चोरों ने उस कमरे को अंदर से ही बंद कर दिया और आराम से उनकी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रूपए नकद सहित करीब 3 लाख रूपए के जेवरों पर हाथ साफ करके फरार हो गए। सुबह जब परिजन उठे तो कमरा अंदर से बंद मिला। जिसके बाद वो बाहर गए तो देखा कि वहां खेत से सेंध लगाई गई है। जिसके बाद वो उसी सेंध से अंदर गए तो चोरी का पता चला। जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो घर से कुछ ही दूरी पर एक खाली बक्सा मिला। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने आलमारी के लॉकर से नकदी समेत सोने का मंगलसूत्र सहित मांगटीका, नथुनी, कान का झुमका, 2 लॉकेट, एक चेन व 3 चांदी के पायल चोरी कर ले गए हैं। वहीं पुलिस की छानबीन में कोई सुराग नहीं मिला। बता दें कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी आदि की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में पूरे प्रदेश में नंबर 1 आने वाले गाजीपुर के 22 थानों में नंदगंज थाना भी शामिल है।