भांवरकोल : 7वीं की छात्रा को बनाया गया एक दिन का प्रधानाचार्य, अन्य बच्चों को किया जागरूक





भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कक्षा 7 की छात्रा खुशी परवीन को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। एक दिन के कार्यभार में छात्रा ने स्कूल की कार्यप्रणाली को चेक किया। कहा कि बेटियां अब किसी से कम नहीं हैं। इसके बाद छात्रा ने स्कूल की कक्षाओं में जाकर चेक किया और अन्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही अनुशासन व कैरियर के संबंध में जागरूक रहने को कहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य दयाशंकर राय, हरेंद्र यादव, अंशू राय, सुशील कुमार, लल्लन यादव, आयुषी राय, जनमेजय वर्मा, सुरेश राय, सुधा शुक्ला, नसीम अंसारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरे प्रदेश में नंबर 1 आने वाले थाने की पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, घर में सेंध लगाकर लाखों के जेवर सहित नकदी पर किया हाथ साफ
गहमर : एसपी ने कामाख्या धाम में सुरक्षा व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश >>