खानपुर : साईं की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल में हुई भव्य लीला, राक्षस महिषासुर का जगत जननी ने संहार कर सृष्टि को किया उसके आतंक से मुक्त





खानपुर। क्षेत्र के बहेरी स्थित साई की तकिया में उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे 3 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूल की छात्राओं द्वारा भव्य तरीके से महिषासुर मर्दिनी लीला का भव्य मंचन किया गया। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ बिठाया गया। ब्राह्मणों द्वारा सुंदरकांड पाठ पूरे दिन किया गया। सुबह में स्कूल के नन्हें बच्चों ने महिषासुर मर्दिनी लीला का मंचन किया। आशीर्वाद के बाद राक्षस महिषासुर ने पूरे ब्रह्मांड को अपने अर्धम व आतंक से आतंकित कर दिया था। हर कोई उसके आतंक से त्रस्त हो गया था। जिसके बाद जगत जननी मां दुर्गा उसके विनाश के लिए आईं और उसका संहार कर पूरी सृष्टि को उसके आतंक से मुक्त कराया। इस लीला का मंचन देख वहां उपस्थिति हर कोई नारे लगा रहा था और पूरा क्षेत्र जय मातादी के नारे से गुंजायमान हो गया था। सभी लोग हाथ जोड़कर लीला देख रहे थे। बच्चों के अभिभावकों सहित ग्रामीणों का भी वहां जुटान हुआ था। इसके बाद ब्राह्मणों द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे व अंतिम दिन स्कूल परिसर में भारतीय संस्कृति के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले गरबा तथा डांडिया का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन रामगोपाल सिंह, प्रधानाचार्य अस्मिता सिंह बिसेन, बृजेश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना के राज पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों की मनोहारी रामलीला देख हर्षाए ग्रामीण, बड़े बच्चों ने डांडिया करके दिखाई अनोखी छटा
पूरे प्रदेश में नंबर 1 आने वाले थाने की पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, घर में सेंध लगाकर लाखों के जेवर सहित नकदी पर किया हाथ साफ >>