सिधौना के राज पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों की मनोहारी रामलीला देख हर्षाए ग्रामीण, बड़े बच्चों ने डांडिया करके दिखाई अनोखी छटा
खानपुर। दुर्गा पूजा, दशहरा व रामलीला के आयोजनों के मौके पर क्षेत्र के सिधौना स्थित राज पब्लिक स्कूल में भव्य तरीके से नन्हें बच्चों ने रामलीला का मंचन किया। साथ ही कार्यक्रम में कन्या पूजन व डांडिया का भी आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों ने अपनी तोतली जुबान में रामलीला में होने वाली सभी प्रमुख लीलाओं का खूबसूरती के साथ मंचन किया। छोटी कक्षाओं के बच्चे रामलीला के मंच पर श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद आदि के वेश में पहुंचे और रामलीला का मंचन शुरू किया। बच्चों का मंचन देख वहां उपस्थित ग्रामीणों व अभिभावक बेहद प्रभावित हुए और पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। राम जन्म से शुरू हुई लीला में राम सीता विवाह, वन गमन, लंका दहन, रावण वध व अंत में श्रीराम राज्याभिषेक लीला का बखूबी मंचन किया। बच्चों को तोतली भाषा में रामलीला के संवाद करता हुआ देखकर ग्रामीण भी बेहद हर्षित थे। इस आयोजन के पश्चात नवरात्रि में कन्याओं का पूजन किया गया। इसके बाद कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने स्कूल में ही बेहद आकर्षक ढंग से डांडिया का आयोजन किया। जिसमें भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने डांडिया खेला। इसके बाद स्कूल परिसर में ही श्रीराम, सीता की भव्य झांकी भी निकाली गई। संचालक निशांत यादव ने बताया कि बच्चों को भारतीय संस्कृति व इतिहास से अवगत कराने के लिए ऐसे आयोजन किए जाते हैं। बताया कि स्कूल में सभी धर्मों से जुड़े आयोजन कराकर बच्चों में ‘वसुधैव कुटुंबकम् व हम सब एक हैं’ की भावना का विकास किया जाता है। इस मौके पर प्रबंधक कैलाश सिंह यादव, प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार, उप प्रधानाचार्य संदीप कुमार, कोऑर्डिनेटर हरिलाल यादव, शिक्षक अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गीता, श्वेता त्रिपाठी, नीमा सिंह आदि रहे।