नंदगंज : मां दुर्गा के 9 स्वरूपों में नन्हीं बच्चियों ने निकाली झांकी, महिषासुर संहार का भी किया मंचन





नन्दगंज। स्थानीय बाजार स्थित ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय में भव्य नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया, जहां छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक सरोजनी देवी ने मां दुर्गा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके व दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद बच्चों ने महिषासुर मर्दन का नाटक प्रस्तुत किया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा गुजरात की नृत्य शैली गरबा व डांडिया प्रस्तुत किया गया। वहीं छात्रा शीतल और अन्नू ने बंगाली धूंची नृत्य प्रस्तुत करके धूम मचा दिया। कार्यक्रम के अंत में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें एलकेजी और यूकेजी की छात्राओं ने मां के 9 स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री के रूप में आई थीं। अंत में निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भदौरा : मां की दवा लेने जा रहा बेटा ट्रेन की जद में आकर दो भाग में बंटा, असंवेदनहीनता का आलम ये कि शव पर से गुजर गई मालगाड़ी
सिधौना के राज पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों की मनोहारी रामलीला देख हर्षाए ग्रामीण, बड़े बच्चों ने डांडिया करके दिखाई अनोखी छटा >>