गाजीपुर : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीएम सख्त, जिले में फर्जी ढंग से चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई करने का सीएमओ को दिया आदेश
गाज़ीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, दवा व ड्रॉप बैक की सुविधा, ओपीडी व अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आवश्यक निर्देश दिया। वहीं आयुष्मान भारत योजना की कम प्रगति देख उन्होंने डॉ.आशीष से स्पष्टीकरण मांगा। बैठक के दौरान डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर आवश्यक दवाओ की उपलब्धता, ओपीडी का संचालन तथा नियमित रूप से सीएचओ व एएनएम को उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ वेनलेस सेन्टरों की क्रियाशीलता लगातार चेक करते रहने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क भोजन तथा दवा व ड्राप बैक की सुविधा के साथ ही 48 घण्टे तक रोके जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बैठक में ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना व आशा भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो और कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे। इस मौके पर सीडीओ संतोष वैश्य, प्रधानाचार्य आनन्द मिश्रा, सीएमओ डॉ. देशदीपक पाल, एनएचएम के एसीएमओ आदि रहे।