सादात : करीब ढाई दशक पूर्व प्रधानमंत्री योजना से बनी सड़क हुई जर्जर, 5 माह से खोदकर छोड़ने से स्थिति नारकीय
सादात। क्षेत्र के शिशुआपार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीब 24 साल पहले बनी डेढ़ किमी तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उक्त सडक को 5 माह पूर्व खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों का गुजरना और भी मुहाल हो गया है। गांव में 1985 में तत्कालीन प्रधान रामनाथ राय ने इस डेढ़ किमी की सड़क पर खड़ंजा लगवाया था। फिर वर्ष 2000 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ये सड़क फिर से बनाई गई। लेकिन अब ये सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुकी है। जिससे बारिश के दिनों में ये सड़क तालाब बन जाती है। इस समय पूरे देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पूर्व की बनी सड़कों का पुनः निर्माण होना है और ये लगभग अन्य सभी गांवों में बन भी चुकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 5 माह पूर्व विभाग द्वारा इस सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिस पर बच्चे-बूढ़े व महिलाएं आदि गिरकर चोटिल होते रहते हैं। बारिश के समय में तो उनका चलना तक दूभर हो गया है। गांव निवासी डॉ विनोद यादव, जगधारी यादव, चन्द्रिका यादव, दुर्गविजय यादव, घूरन राजभर, गंगा राजभर, बनारसी राजभर, धर्मेंद्र राम, सुधई राम, अवधू राम, सुधा राय, बृजकिशोर राय, विजय राय, कमलेश राय, रामबली प्रजापति आदि ने डीएम सहित मुख्यमंत्री से सड़क की तरफ ध्यान आकर्षित कराकर बनवाने की मांग की है।