नंदगंज : बिजली के पोल पर चढ़कर तारों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बूढ़नपुर तिराहे से 10 बंडल तार संग 5 गिरफ्तार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र में पोल पर चढ़कर बिजली के तारों की चोरियां करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी की सामग्री को बरामद किया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार बूढ़नपुर तिराहे पर पहुंचे और वहां से एक मैजिक वाहन पर तार लादकर गुजर रहे 5 संदिग्धों को धर दबोचा और उन्हें लेकर थाने आए। सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को चोर होने की बात स्वीकार करते हुए अपना नाम नीतीश बिंद पुत्र स्व. राजकुमार बिंद, हरिलाल बिंद पुत्र स्व. रामअवतार बिंद, राधेश्याम बिंद पुत्र रामकृत बिंद, सूरज बिंद पुत्र रविंद्र बिंद सभी निवासी हरखूपुर नंदगंज व सदानंद बिंद पुत्र जीतन बिंद निवासी धरी खुर्द शादियाबाद बताया। उनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए 10 बण्डल एल्युमीनियम के तार, एक पिलास, एक वायर कटर मशीन, पोल पर चढ़ने वाले दो पैडल, एक मैजिक वाहन, 1 बाइक व 5 मोबाइल बरामद हुए। उन्होंने बताया कि वो सड़क किनारे नए लगे पोल पर चढ़कर तारों को काटकर चोरी कर लेते हैं और उन्हें बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। बताया कि बीते दिनों लक्ष्मणपुर सराय तालवी के यूनिक पब्लिक स्कूल के पास नहर किनारे पोल से 14 सितंबर की रात में एल्युमिनियम का तार काट ले गए थे। वहीं सैदपुर के एक गांव से भी तार काटकर चोरी कर ले गए थे। बताया कि आज उन तारों को लेकर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ समेत एसआई आनंद गुप्ता, कां. मनीष चौहान, संदीप कुमार, जिलेश कुमार, सोनू कुमार, आलोक सिंह, आशुतोष पासवान, मधुरेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जाति प्रमाणपत्र की मांग को लेकर तहसील में पहुंचे गोंड महासभा के लोग, अधिकारियों ने बैठककर दिया आश्वासन
सैदपुर : अपनी समस्याओं को लेकर लेखपाल संघ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपे 2 पत्रक, 1 अक्टूबर से विरासत पोर्टल पर कार्य न करने की चेतावनी >>