सैदपुर : अपनी समस्याओं को लेकर लेखपाल संघ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपे 2 पत्रक, 1 अक्टूबर से विरासत पोर्टल पर कार्य न करने की चेतावनी





सैदपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सैदपुर इकाई का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस दौरान तहसील अध्यक्ष राहुल मौर्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक दिया। बताया कि ई-परवाना वरासत की वेबसाइट ठीक से न चलने से कार्य में काफी टाइम लग जा रहा है। एक वरासत करने में लेखपाल को एक से दो घंटे तक का समय लग जा रहा है। वेबसाइट ठीक से काम करता तो यह काम समय से होता। कहा कि विरासत पोर्टल में काफी समस्याएं हैं और लेखपालों को जांच के लिए सिर्फ 7 दिनों का समय दिया जा रहा है। इसमें खतौनी को पढ़ने के लिए अपडेट नहीं दिया जा रहा है। कहा कि इन समस्याओं का समाधान कराने की बजाय लेखपालों को निलम्बित किया जा रहा है या वेतन रोक दिया जा रहा है। कहा कि इन समस्याओं का समाधान न होने पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 1 अक्टूबर से विरासत पोर्टल पर कार्य बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने एक और पत्रक देते हुए कहा कि चुनावों के दौरान इसमें शामिल होने वाले सभी अधिकारियों व कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त बेसिक मानदेय देने का आदेश दिया गया है। लेकिन उस आदेश में कहीं भी लेखपालों को अतिरिक्त मानदेय देने का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में अगर लेखपालों को अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जाएगा तो हम चुनाव कार्य नहीं करेंगे। कहा कि चुनाव होने की स्थिति में चुनाव के दो माह पूर्व और एक माह बाद तक हम लेखपाल काम करते हैं लेकिन हमें ही इस मानदेय की सूची से बाहर कर दिया गया है, जो भेदभावपूर्ण रवैया है। उन्होंने पुरानी समस्याओं की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया एवं निराकरण की मांग की। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि लेखपाल तहसील कार्यों के अलावा अन्य कार्यों की जिम्मेदारी मिलने पर भी पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं की सुधि नहीं ली जाती है। इस मौके पर मंत्री परमानंद मौर्य, उप मंत्री दिनेश कुमार, विजय, वंशलोचन, अंकेश, पंकज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : बिजली के पोल पर चढ़कर तारों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बूढ़नपुर तिराहे से 10 बंडल तार संग 5 गिरफ्तार
देवकली : चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर लबे रोड पलटी अनियंत्रित कार, शीशा तोड़कर घायलों को निकाला >>