देवकली : 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए कारगिल के अमर शहीद, दो अन्य कारगिल अमर शहीदों के परिजनों ने दी श्रद्धांजलि
देवकली। क्षेत्र के धनईपुर में अमर शहीद संजय यादव की 24वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल शहीद संजय यादव की पत्नी राधिका यादव, पुत्र गौरव यादव, भाई अजय यादव, सौरभ यादव, बाबा दुखरन यादव, कारगिल शहीद रामविलास यादव की पत्नी पुष्पा यादव, कारगिल शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी सरोज यादव, संत घनश्यामाचार्य बालक स्वामी आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन करके अर्पित किया। संत घनश्यामाचार्य ने कहा कि गाजीपुर की धरती अमर शहीदों की जन्मभूमि है। यहां के नौजवानों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी, परन्तु भारत मां की गरिमा पर आंच नहीं आने दी। कहा कि अमर शहीद संजय यादव ने कुंमाऊ बटालियन के 13वीं रेजीमेंट में कार्यरत होते हुए 1 सितंबर 1999 को कारगिल युद्ध में भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर गाजीपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया। कहा कि ऐसे वीर जवानों पर हमें गर्व है। कहा कि वो मां-बाप भी धन्य हैं, जिन्होनें ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया। कहा कि गाजीपुर क्रांतिकारियों की जन्मभूमि है। स्वतंत्रता आन्दोलन में भी गाजीपुर ने अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम के दौरान लोकगीत गायिका चंचल यादव व गाजीपुर के उमेश यादव ने लोकगीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस मौके पर कुंमाऊ मंडल 13वीं बटालियन के श्रीराम यादव, देवी प्रसाद यादव, सुरेन्द्र यादव, सूबेदार भंवर सिंह, रामबली यादव, अशोक यादव, गणेश यादव, उदयभान यादव, बलवंत यादव, सतेन्द्र यादव आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव व संचालन भोला सिंह यादव ने किया।