गाजीपुर : बाढ़ में खतरनाक बन चुके पोस्ताघाट मंदिर की काटी गई बिजली, एसएसओ की मनमानी पर लोगों में आक्रोश, एसडीओ ने किया डैमेज कंट्रोल





गाजीपुर। नगर के पोस्ताघाट मंदिर की बिजली को विद्युत कर्मियों ने बिल बकाया बताते हुए काट दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आखिरकार इस मामले में एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। हुआ ये कि विभागीय कर्मियों ने मंदिर का बिजली बिल बकाया होने की बात कहकर वहां बिजली काट दी। जिसके चलते श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के बाद पोस्ताघाट पर ही स्नान करने के लिए आने वालों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई। बाढ़ के दौरान बिजली कट जाने से अंधेरा हो गया, जिसके चलते लोगों के सामने खतरनाक स्थिति पैदा हो गई। इस बाबत नगर निवासी हेमंत, पियूष आदि ने बताया कि रोजाना होने वाले अंतिम संस्कारों में हजारों की संख्या में लोग गाजीपुर सहित अन्य जिलों से श्मशान घाट पर आते हैं। अंतिम संस्कार के बाद स्नान के लिए सभी पोस्ताघाट पर आते हैं। लेकिन बीती शाम को बिजली काटने के बाद अंधेरा हो गया। जिसके चलते बाढ़ की स्थिति में लोगों को अंधेरे में ही स्नान करना पड़ा। संयोग अच्छा था कि कोई घटना नहीं हुई। इधर सुबह जब मंदिर के पुजारी समेत अन्य लोगों ने एसएसओ बिरजू को फोन कर समस्या बताई तो एसएसओ द्वारा दो टूक जवाब देकर इंकार करते हुए कहा गया कि मंदिर के बिजली का बिल जमा कराओ और मंदिर के मालिक को लेकर आओ, तभी शिकायत दर्ज होगी। जिसके बाद लोगों में आक्रोश पनपने लगा। इसके बाद उन्होंने लोटन ईमली क्षेत्र के जेई व एसडीओ सुधीर कुमार से शिकायत करने के बाद अधिशासी अभियंता से शिकायत की। तब जाकर एसडीओ ने इसका संज्ञान लिया और लोगों को शांत कराने के लिए आनन-फानन में पोल से कनेक्शन को पुनः जोड़वा दिया गया। बहरहाल, लोगों में एसएसओ के प्रति आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने एसएसओ द्वारा किए गए इस कृत्य पर कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने फिर बढ़ाया क्षेत्र का मान, आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हुआ चयन
गाजीपुर : हाईवे पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को एक सप्ताह में संरक्षित करने का डीएम ने दिया आदेश, कई बीडीओ, ईओ आदि से मांगा स्पष्टीकरण >>