सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने फिर बढ़ाया क्षेत्र का मान, आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हुआ चयन
सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त तीन खिलाड़ियों का चयन आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में सैदपुर के शरीफपुर निवासी राजा कुशवाहा पुत्र मनोज कुशवाहा सहित आजमगढ़ के मेहनाजपुर स्थित करसड़ा निवासी आदर्शन यादव पुत्र धनंजय यादव व वाराणसी के राजवाड़ी स्थित अमोला निवासी रूद्र यादव पुत्र जयशंकर यादव शामिल हैं। उक्त तीनों खिलाड़ियों में राजा व रुद्र बीते 3 वर्षों से और आदर्श यादव विगत 2 वर्षों से अकादमी में ही रहकर प्रशिक्षण लेने के साथ ही स्कूली शिक्षा भी ग्रहण करते थे। इस बाबत ताइक्वांडो कोच व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबन्ध निदेशक अमित सिंह बंटी ने बताया कि ये तीनों बहुत ही अनुशासित व मेहनती खिलाड़ी हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आगामी समय में ये भारतीय सेना का हिस्सा बनकर आगे और अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी नौकरी भी पक्की कराएंगे। बताया कि इसके पूर्व सेना के विभिन्न सेंटरों में अकादमी के दर्जनों खिलाड़ी अब तक चयनित हो चुके हैं। साथ ही भारतीय थल सेना में 5 खिलाड़ी व यूपी पुलिस में एकेडमी के 3 खिलाड़ी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बताया कि दर्जनों खिलाड़ी देश के विभिन्न साईं सेंटरों में भी इस समय कैम्प कर रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि इस अकादमी के 30 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर व 7 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके न सिर्फ एकेडमी का बल्कि पूरे गाजीपुर जिले का मान बढ़ाया है। चयन के पश्चात तीनों खिलाड़ियों व उनके माता-पिता को गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के समिति सदस्यों ने माला व अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन रामविलास सिंह, आलोक सिंह, शिवम दुबे, बिन्देश्वरी सिंह, अम्बरीश यादव, नीरज यादव, निज्जू सिंह, दिनेश सिंह, छोटू पाठक, पंकज यादव, श्वेता गोंड, स्तुति चौहान आदि रहे।