सैदपुर : युवक को गोली मारकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले बदमाश ने नहर किनारे से बरामद कराया असलहा
सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों करीब 2 साल पुराने विवाद में युवक की हत्या करने की नीयत से गोली मारने वाले आरोपी बदमाश को रिमांड पर बाहर लाकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा बरामद कर लिया है। बीते 10 अगस्त को लूड़ीपुर स्थित नहर पर गांव निवासी एक युवक को मारपीट कर घायल करने के बाद बदमाश ने गोली मार दी थी और फरार हो गया था। घटना के बाद घायल युवक ने करीब दो साल पूर्व उसके दोस्त से हुए विवाद को कारण बताया था। इस मामले में पीड़ित ने डहरा कलां निवासी शाकिब खान पुत्र गुलशेर खान सहित कुछ नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में शाकिब खान ने 14 अगस्त को जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की रिमांड लेते हुए सैदपुर कोतवाली लाकर पूछताछ की और फिर घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी के लिए उसे लेकर डहरा कलां स्थित नहर की पटरी पर ले गए। जहां झाड़ी के किनारे प्लास्टिक में भरकर छिपाए गए असलहे को उसकी निशानदेही पर बरामद किया। टीम में केतवाल विजय प्रताप सिंह सहित एसआई कौशलेश शर्मा, कां. विपिन प्रताप, रोहित कुमार, अभिषेक आदि रहे।