सैदपुर : युवक को गोली मारकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले बदमाश ने नहर किनारे से बरामद कराया असलहा





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों करीब 2 साल पुराने विवाद में युवक की हत्या करने की नीयत से गोली मारने वाले आरोपी बदमाश को रिमांड पर बाहर लाकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा बरामद कर लिया है। बीते 10 अगस्त को लूड़ीपुर स्थित नहर पर गांव निवासी एक युवक को मारपीट कर घायल करने के बाद बदमाश ने गोली मार दी थी और फरार हो गया था। घटना के बाद घायल युवक ने करीब दो साल पूर्व उसके दोस्त से हुए विवाद को कारण बताया था। इस मामले में पीड़ित ने डहरा कलां निवासी शाकिब खान पुत्र गुलशेर खान सहित कुछ नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में शाकिब खान ने 14 अगस्त को जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की रिमांड लेते हुए सैदपुर कोतवाली लाकर पूछताछ की और फिर घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी के लिए उसे लेकर डहरा कलां स्थित नहर की पटरी पर ले गए। जहां झाड़ी के किनारे प्लास्टिक में भरकर छिपाए गए असलहे को उसकी निशानदेही पर बरामद किया। टीम में केतवाल विजय प्रताप सिंह सहित एसआई कौशलेश शर्मा, कां. विपिन प्रताप, रोहित कुमार, अभिषेक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आर्थिक तंगी के बीच शिक्षा पूरी करके डायट प्रवक्ता बने डॉ. मंजर ने किया ‘कमाल’, जल्द ही मिलेगा राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड
देश को तोड़ने की साजिश करने वाले जिहादियों से मुकाबले के लिए 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करेगा ये संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन >>