सैदपुर : आर्थिक तंगी के बीच शिक्षा पूरी करके डायट प्रवक्ता बने डॉ. मंजर ने किया ‘कमाल’, जल्द ही मिलेगा राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड





भीमापार। सैदपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में उर्दू के प्रवक्ता डॉ. मंजर कमाल ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनका चयन राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए हुआ है। मऊ के मोहल्ला पुरा लच्छीराय निवासी डॉ. मंजर कमाल प्रवक्ता होने के साथ ही मरदह ब्लॉक में डायट मेंटर भी हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां गाजीपुर गौरवान्वित है, वहीं उनके पिता शब्बीर अहमद सहित मऊ जिले के लोग भी प्रफुल्लित हैं। डॉ. कमाल युवा लेखक होने के साथ ही आलोचक और स्कालर भी हैं। डॉ. कमाल को उर्दू भाषा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ (पंजीकृत) द्वारा विश्वविद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार -2024 के लिए चयनित किया गया है। इस पुरस्कार के लिए चयन समिति द्वारा देश भर से कुल 50 लोगों का चयन किया गया है। यह सम्मान प्रति वर्ष भाषा, साहित्य, शिक्षा व अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है। बता दें कि इसके पूर्व में भी डॉ. कमाल को ग़ाज़ीपुर व मऊ जिले में कई बार सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. कमाल ने आर्थिक तंगी के बीच प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक की शिक्षा मऊ में ही हासिल की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गए और जेएनयू से एमए, एमफिल व पीएचडी पूरी की। इस उपलब्धि की सूचना के बाद गाजीपुर व मऊ के लोगों में हर्ष का माहौल है। सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी साझा की। इस दौरान डायट प्राचार्य व गाजीपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र सहित सिद्धार्थनगर के डीआईओएस सोमारू प्रधान, चेयरमैन अरशद जमाल, पूर्व बीएसए प्रभुनाथ चौहान, राजीव यादव, मिन्हाज आलम, यूसी राय, शिवकुमार पांडेय, अभय चंद्रा, डॉ सर्वेश राय, आलोक कुमार, राजवंत सिंह, हरिओम यादव, आलोक तिवारी, बृजेश कुमार, राकेश यादव, नवल गुप्ता, मनोज सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपने पैतृक घर के मंदिर में होने वाली 379 वर्ष पुरानी परंपरा में हिस्सा लेने पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, बैठकर खुद बजाया झाल
सैदपुर : युवक को गोली मारकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले बदमाश ने नहर किनारे से बरामद कराया असलहा >>