सैदपुर : सरस्वती शिशु मंदिर में मना विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस, संगठन को मजबूत बनाने की अपील
सैदपुर। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन मंत्री श्री नारायण ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ही दिन मुम्बई में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी। जिसके बाद से ही विहिप संगठन हिंदुत्व की रक्षा के लिए समर्पित है और इसके कार्यकर्ता समर्पित और संगठित भाव से काम करते हैं। कहा कि विहिप की स्थापना का वास्तविक उद्देश्य ये है कि हम सनातन और हिंदुत्व की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जब कार्यकर्ता मजबूत रहेगा तभी वो संगठन को मजबूत करेगा। ऐसे में सभी कार्यकर्ता हमेशा एक दूसरे का सहयोग किया करें। कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। कहा कि ये ऐसा संगठन है, जिसमें ऐसे कई हिंदूवादी लोग सदस्य हैं, जो अनेक राजनैतिक दलों से भी जुड़े हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष पंकज मिश्र, संयोजक मोहित मिश्र, सभासद प्रतिनिधि बृजेश सेठ, राजकमल आजाद, हरिशरण वर्मा, आशुतोष बरनवाल, अमित चौरसिया, राजकिशन जायसवाल, सोनू पंडित आदि रहे।