सैदपुर : अभियान चलाकर एसडीओ व जेई ने 32 बकाएदारों की काटी बिजली, करीब ढाई लाख की हुई वसूली





सैदपुर। बिजली विभाग की टीम ने सैदपुर नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी एके सिंह व अवर अभियंता पत्तू यादव के नेतृत्व में टीम ने कस्बे के कुल 73 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की। जिसमें बकाया न जमा करने पर 32 बड़े बकाएदारों की बिजली पोल से काट दी गई और सख्त चेतावनी दिया कि बिना बकाया जमा किए बिजली न जोड़ें। ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसक पश्चात 30 उपभोक्ताओं के मीटर को एलएमवी 1 से एलएमवी 2 में करके लोड बढ़ाया गया। चेकिंग के दौरान कई बकाएदारों से कुल 2 लाख 55 हजार रूपए के बकाए की वसूली गई। वहीं घर के अंदर मौजूद 6 मीटरों को घर के बाहर लगवाया गया। चेकिंग के दौरान हड़कंप मचा रहा। जेई पत्तू यादव ने कहा कि सभी बकाएदार अपना बकाया जमा करा दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जीएमटी प्रवीण सिंह, अनुराम सिंह, लाइनमैन दीपक सिंह, शिवम, राजेश, आदिल, कन्हैया, देवेंद्र, सदानंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सरस्वती शिशु मंदिर में मना विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस, संगठन को मजबूत बनाने की अपील
सैदपुर : धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 12 बजे ही घंट-घड़ियाल से गूंजा नगर, कई जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम >>