सिधौना : सैदपुर के किन्नर समूह ने खानपुर क्षेत्र में बधाईयां गाते हुए कथित किन्नरों को पकड़ा, मारपीट के बाद हुई सशर्त सुलह
सिधौना। ख़ानपुर थानाक्षेत्र के रामपुर बाजार में मंगलवार की शाम को कथित किन्नरों को सैदपुर के किन्नर समूह ने धर दबोचा। जिसके बाद पकड़े गए पक्ष ने किन्नरों संग मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे व लाठी डंडे चलने लगे। इसके बाद किन्नरों ने फर्जी किन्नरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बाद में सैदपुर क्षेत्र में न अतिक्रमण न करने की चेतावनी के साथ दोनों पक्षों में सुलह हो गया। हुआ ये कि रामपुर बाजार में करीब आधा दर्जन लोग किन्नर के रूप में बधाईयां गाकर रूपया मांग रहे थे। इस बात की सूचना किन्नर समूह की अध्यक्ष काजल किन्नर को हुई। जिसके बाद वो सैदपुर के किन्नरों के साथ वहां पहुंचीं और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वो बिहारीगंज के किन्नर हैं। जिसके बाद काजल किन्नर ने बताया कि यहां सिर्फ एक ही किन्नर समूह है। ऐसे में वो सभी फर्जी हैं। इसके बाद पकड़े गए सभी मारपीट करने लगे और एक दूसरे के कपड़े भी फाड़ने लगे। इसके बाद किन्नरों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और फिर काजल किन्नर सहित ज्योति, माधुरी आदि ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दिया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई तो सैदपुर के किन्नरों ने चेतावनी दिया और इस क्षेत्र में अतिक्रमण न करने को कहा, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई। अध्यक्ष काजल किन्नर ने बताया कि पकड़े गए नकली किन्नरों के सहयोगियों ने कुछ ही दिन पूर्व सैदपुर में भी ऐसा किया था और पकड़े गए थे। अब इन्होंने ऐसा किया है। बताया कि पूरे सैदपुर क्षेत्र में बधाईयां न मांगने की शर्त पर समझौता किया गया है।