सिधौना : नायकडीह में शुरू हुआ 44वां श्री शतचंडी महायज्ञ, बालिकाओं व महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा





सिधौना। नायकडीह स्थित बाबा कीनाराम वैष्णव पीठ पर हर साल की तरह इस साल भी 44वां श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व कलश यात्रा के साथ इसका आयोजन शुरू किया गया। इस दौरान वैष्णव पीठ से कलश लेकर बालिकाएं और श्रद्धालु 2 किमी दूर गांगी नदी पर पहुंचीं और वहां से जल लेकर पूरे गांव के देवालयों तथा मंदिरों में पूजन करते हुए पुनः कीनाराम मंदिर में बने यज्ञमंडप में कलश को स्थापित किया। वैष्णव पीठ के वर्तमान पीठाधीश्वर बाबा विनय दास महाराज द्वारा व क्षेत्रवासियों के सहयोग से हो रहा ये नौ दिवसीय यज्ञ सावन माह के शुक्ल सप्तमी से शुरू होकर रक्षाबंधन पर समाप्त होगा। इस दौरान रोजाना यज्ञ के बाद शाम को पंडित प्रभात पांडेय द्वारा श्री रामकथा का प्रवचन किया जाएगा। यज्ञ समाप्त होने पर वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु, संत आदि आएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : जिला पंचायत सदस्य को दवा खिलाकर शुरू किया गया एमडीए अभियान
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपाईयों ने की अंबेडकर प्रतिमाओं व शहीदों के प्रतिमाओं की सफाई, परिसर को बुहारा >>