सादात : जिला पंचायत सदस्य को दवा खिलाकर शुरू किया गया एमडीए अभियान





सादात। फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने को लेकर 10 अगस्त से 2 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य टीम डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया के मरीजों को चिन्हित कर दवा खिलाने का काम करेगी। इस अभियान के तहत पहले दिन पीएचसी मिर्ज़ापुर पर राम किशुन सोनकर, अखिलेश राम जिला पंचायत सदस्य ने स्वयं दवा खाकर कार्यक्रम का आगाज किया। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) सोनल श्रीवास्तव ने बताया कि दो सितंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान आशा, एएनएम, आशा संगिनी की सहभागिता होगी। एआरटी टीम बनाई गई है, ताकि दवा से किसी को किसी तरह की समस्या आये उनका उनके घर तक टीम पहुंच के उनकी सभावित जाँच करेंगी। उन्होंने बताया कि हाथी पांव जैसे बीमारी से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर आशा, आंगनवाड़ी द्वारा दवा खिलाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : ओलंपिक में कांस्य विजेता राजकुमार पाल के घर पहुंचे कांग्रेसी, परिजनों को किया सम्मानित
सिधौना : नायकडीह में शुरू हुआ 44वां श्री शतचंडी महायज्ञ, बालिकाओं व महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा >>