हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपाईयों ने की अंबेडकर प्रतिमाओं व शहीदों के प्रतिमाओं की सफाई, परिसर को बुहारा


गाजीपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को भाजपा ने महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों की प्रतिमाओं व प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई का अभियान चलाया। इस दौरान पहले दिन भाजपा के जिला महामंत्री अवधेश राजभर, वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्र तथा मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर के नेतृत्व में बिरनो के कहोतरी, बिहरा, पलिया आदि गांवों में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं व स्थल की सफाई की गई। इसके बाद अंबेडकर पार्क में सफाई की गई। वहां से बिरनो थाने के गेट पर अमर शहीद कमलेश सिंह तथा ब्लाक परिसर स्थित शहीद निरंजन राजभर की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पूरे स्थल की सफाई के साथ ही प्रतिमा की सफाई की गई। इस मौके पर पंकज राय, राजेश राम, सुनील कुशवाहा, शिवप्रकाश यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज