सिधौना : ओलंपिक में कांस्य विजेता राजकुमार पाल के घर पहुंचे कांग्रेसी, परिजनों को किया सम्मानित


सिधौना। पेरिस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य राजकुमार पाल के परिजनों से मिलकर लोग बधाईयां दे रहे हैं। इसी क्रम में करमपुर स्थित राजकुमार पाल के घर पहुंचकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजकुमार की मां मनराजी देवी सहित बड़े भाई रामकृष्ण पाल व सेना के जवान जोखन पाल से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित है। इसी टीम के होनहार खिलाड़ी व करमपुर निवासी राजकुमार पाल ने जिस तरह का शानदार खेल दिखाकर कांस्य पदक जिताया है, उससे पूरे गाजीपुर का सिर ऊंचा हो गया है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उनकी मां व बड़े भाईयों को अंगवस्त्रम् व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य रविकांत राय, संदीप विश्वकर्मा, राघवेंद्र पाठक, अजय श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश सिंह, अतुल पांडे, धर्मेंद्र चौहान, प्रधान पप्पू राम, इंद्रमल यादव, अमरेश जायसवाल, संजय सिंह, देवेंद्र सिंह आदि रहे।